जयशंकर के पहुंचने से पहले इस्लामाबाद में क्यों तैनात हुई सेना?

अब आपको पता है कि कुछ ही घंटों में एस जयशंकर जो है पाकिस्तान में लैंड कर जाएंगे ,यानी कि आज और कल एससीओ समिट
है अब देखिए पाकिस्तान मुझे नहीं लगता कौन सा  सस्ता नशा करके बैठे हुए हैं मुझे लगता है यह लोग वैसे हैं जैसे  कि आपके पास कुछ भी नहीं है लेकिन आप दिखाएंगे ऐसे  एटीट्यूड कि भैया हम तो सबसे बड़े हैं हमारे बिना तो दुनिया ही नहीं चलनी  है !
नहीं आपके आपको कोई तवज्जो भी नहीं देता है मुझे तो वही कह रहे हैं ना कि दुख होता है पाकिस्तान के लोगों के भाई लोग खुद परेशान है आपको बता दू कि इस्लामाबाद में तहरीक इंसाफ के हजारों लोग सड़कों पर आ गए हजारों लोग प्रोटेस्ट करने के लिए Taiyar hai.
अब देखिए हो क्या रहा है कि यहां पे पहले तो भारत जब पाकिस्तान आ रहा है तो आपको अच्छे-अच्छे स्टेटमेंट देने चाहिए इनके एहसान इकबाल जो मंत्री मंत्री  कह रहे हैं कि भैया कोई एहसान नहीं करे भारत आके यहां पे हालांकि उन्होंने भारत का नाम नहीं लिया लेकिन
ये वही मतलब भारत का ही इनडायरेक्ट भारत को ही बोला है!वो कहते हैं हमने बहुत बड़ा काम किया है भारत जलता है भारत एसीओ समिट को  पूरा नहीं होने देना चाहता है मतलब एससीओ समिट होस्ट कर रहे तो ऐसा लग रहा है कि पता नहीं कितना बड़ा काम कर दिया इंडिया ऑलरेडी मल्टीलेटरलिज्म में बिलीव करता है!
भारत तो जाता ही मतलब चलिए तो एस जयशंकर जा रहे हैं वरना किसी ना किसी को तो भेजता ही तो ऐसा नहीं एसईओ होस्ट कर लिया पाकिस्तान में कुछ भी होस्ट नहीं हो रहा है ठीक है क्रिकेट टीम तक आप देख ही सकते हो कि वहां पे क्या है! ना कि इस समय सीवियर क्राइसिस है सार्क पाकिस्तान हाथ जोड़ता रह गया!
रिवाइव नहीं किया क्योंकि इंडिया नहीं उसमें आसियान के साथ भी यही हुआ है तो पाकिस्तान के लिए जो हित में है वह नहीं अभी पाकिस्तान में हमला हुआ चाइनीज नागरिक चाइनीज इंजीनियर्स मारे गए तो चाइना कह रहा है कि भाई सीपक में जब तक भारत नहीं आएगा तब तक चीजें बदलेगी !
 किसी तरीके से भारत सीपक भी फेल हो गया तो मुझे नहीं लगता कि किस बात पे कह रहे हैं कि भारत जो है वो जल रहा है या एसईओ समिट को पूरा ही नहीं होने जा रहा है पता नहीं हालांकि इनके जो फॉरेन मिनिस्टर हैं उन्होंने कहा है कि देखिए ऐसा है कि हम बायलट मीटिंग के लिए ना हीभारत  ने रिक्वेस्ट कि ना ही हमने रिक्वेस्ट की है ट्रेड पे काम होगा रोड पे काम होगा कनेक्टिविटी पे काम होगा लेकिन वो आएंगे एज अ गुड होस्ट हम उनका स्वागत करेंगे बल्कि होना यह चाहिए कि पाकिस्तान को बिछ जाना चाहिए भारत के सामने कि |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *