क्या दिल्ली खतरे मे है?
दोस्तों रिसेंट्लि दिल्ली के रोहिणी नगर के अंदर एक बॉम ब्लास्ट हुआ है इस बॉम्ब को इंप्लांट किया गया था .CRPF स्कूल की जो बाउंड्री वॉल है वहां पर एक दिन पहले ही इंप्लांट किया गया और अगले दिन 7:45 पर ये बम ब्लास्ट होता है इसको आईडी ब्लास्ट कहा जा रहा है और इसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी ग्रुप ने ली है ,एक ग्रुप पर एक मैसेज आता है और मैसेज के अंदर एक वीडियो रिलीज होता है और वीडियो के नीचे कुछ लाइंस खालिस्तानी ग्रुप की लिखी हुई थी और वाटर मार्क था– हम लोग बात करेंगे आगे इसके बारे में कि आखिरकार वो वीडियो जो है वो किस तरीके का था और आखिरकार जिम्मेदारी जो है वो खालिस्तानी ग्रुप ने क्यों ली है???? और हमेशा से होता जा रहा है की मेल के अंदर जिम्मेदारी ली जाती है और ऐसा मेल हमेशा आता ही रहता है |
हम बात करें दिल्ली के अंदर आप लोगों को पता भी होगा कि पहले एक बॉम ब्लास्ट को अनसक्सेसफुल जो है वो किया गया था उस बम ब्लास्ट को हमने अनसक्सेसफुल कैसे किया था मतलब उसको उस प्लान को कैसे हमने रोका था कि जो भी ब्लास्ट करने वाले लोग थे वो अलग-अलग जाकर मेल्स के थ्रू आपस में बात कर रहे थे हमने मेल का आईपी एड्रेस ट्रेस किया था और यह पता किया था कि आखिरकार ब्लास्ट कहां होने वाला है तो हमको पता लगा था कि दिल्ली के इंडिया गेट पर वो ब्लास्ट होने वाला है …….तो पता चल की उसी दिन ब्लास्ट होने वाला है और उस दिन हमने वहां पर सिक्योरिटी सर्विसेस को भेजकर उस बॉम ब्लास्ट को रोक दिया था|
लेकिन दिल्ली के अंदर ये पहला नहीं है 2011 के अंदर भी जो दिल्ली हाई कोर्ट है उसके गेट नंबर फाइव के ऊपर भी एक ब्रीफ केस के अंदर बॉम को इंप्लांट किया गया था और फिर वो ब्लास्ट हुआ था उसमें अंदर उसमें 15 लोग जो है वो भी मारे गए थे लेकिन रिसेंटली ये जो ब्लास्ट हुआ है रोहिणी नगर के अंदर उसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी ग्रुप ने ली है॥|
हम लोग बात करेंगे क्या वाकई में खालिस्तानी ग्रुप ऐसा कर सकता है आप लोग इस फुटेज के अंदर देखिए एक कार खड़ी है और कार के यहां पर एक बाउंड्री वॉल है इस बाउंड्री वॉल के नजदीक ही एक पेड़ है और पेड़ के पास में ही एक बॉम को इंप्लांट किया गया था और जैसे ये ब्लास्ट होता है तो एक धुएं का गुब्बार जो है वोह आसमान में दिखाई देता है आसपास जो लोग थे उन्होंने कहा कि लगता है कि कोई सिलेंडर जो है वो फटा है लेकिन धुए का गुब्बार इतना जबरदस्त होता है की लोग हैरान हो जाते है .खास बात यानी कि हमारे लिए अच्छी बात यह है कि इसके अंदर कोई भी इंजर्ड नहीं हुआ है और किसी की डेथ नहीं हुई है फिर वहां पर इन्वेस्टिगेशन एजेंसीज पहुंचती है और जैसे ही देखती है कि कुछ वायर जो है वहां पर बिखरे हुए हैं और भी कई इक्विपमेंट्स वहां पर बिखरे हुए हैं तो उन्होंने फिर ये कहा कि ये तो एक आईडी ब्लास्ट था।
और अगर बात करे तो खालिस्तानी ग्रुप ही इसके लिए जिम्मेदार है॥|आज से दो महीने पहले की ये न्यूज़ है कि दिल्ली के अंदर एक टेररिस्ट है रिजवान उसको वहां पर ट्रेस किया गया था पकड़ा गया था और उसका यह था कि वो एक ब्लास्ट करना चाहता था …..दिल्ली के अंदर देखिए भारत की इन्वेस्टिगेशन एजेंसीज ने बहुत बेहतरीन काम किया है कई बार जो है वो बॉम को डिफ्यूज किया है आप लोग देखेंगे कि न्यू दिल्ली के अंदर नॉर्थ वेस्ट के अंदर ये सीआरपीएफ स्कूल है रोहिणी नगर के अंदर काफी डेंस इलाका है लेकिन हमारी लिए अच्छी बात है कि कोई भी इसके अंदर ना तो इंजर्ड हुआ है और ना ही किसी की डेथ हुई है| 2011 की बात करें दिल्ली के अंदर जो हाई कोर्ट है उसका गेट नंबर फाइव है वहां पर ब्रीफ केस के अंदर एक बॉम्ब को इंप्लांट किया गया था और यह घटना कब की है 7 सितंबर 2011 की घटना है और वो जब ब्लास्ट होता है सुबह लगभग 10:15 बजे तो उस उसके अंदर 15 लोगों की मौत होती है और 79 उसके अंदर इंजर्ड होते हैं और इसकी जिम्मेदारी हरकत उल जिहाद अल इस्लामी ने इसको क्लेम किया था लेकिन वो क्लेम भी जो था वो मेल के थ्रू किया गया था कि हम लोग जो है इसकी जिम्मेदारी लेते हैं
लेकिन इस बार खालिस्तानी ग्रुप ने यह जो क्लेम किया है और वो टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से किया है– दिल्ली के अंदर बेसिकली खालिस्तानी एक लिंक है जो फाइंड आउट हुआ है ..सीआरपीएफ स्कूल की जो बाउंड्री है रोहिणी नगर के अंदर वहां पर ब्लास्ट हुआ है और इसको देखते हुए इसके रिस्पांसिबिलिटी जो है वो ली गई है खालिस्तानी ग्रुप के द्वारा इंडिया अंदर अब सोचने वाली बात तो यह है कि अगर भारत के अंदर खालिस्तानी ग्रुप जो है वो एक्टिव है तो यह मैसेज पाकिस्तान के अंदर सर्कुलेट क्यों होता है तो हम लोग ये कह सकते हैं कहीं ना कहीं पाकिस्तान से हो सकता है कि इंक फंडिंग इनको रही हो चाइना से और उसके थ्रू ही ये आज भारत के अंदर ब्लास्ट कर पा रहे हैं।
http://क्या दिल्ली खतरे मे है?